प्रतिनिधि, भभुआ सदर. कुदरा थाना क्षेत्र के डेरवा गांव में बुधवार की सुबह 10 बजे दो पक्षों के बीच जमकर लाठी- डंडे चले और मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्षों से दो महिला सहित कुल नौ लोग घायल हुए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां चिकित्सक ने भर्ती कर उनका इलाज किया. जानकारी के अनुसार मारपीट की इस घटना में घायलों में श्रीराम सिंह, उपेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, अनुज सिंह, हरेंद्र सिंह और दूसरे पक्ष के बैजनाथ सिंह के पुत्र विजय सिंह, उनकी पत्नी शांति देवी, राम इकबाल सिंह और उनकी पत्नी नीलम देवी इस घटना में घायल हैं. घटना के संबंध में एक पक्ष का कहना है कि दोनों पक्षों में जमीन का विवाद है, जबकि दूसरा पक्ष कह रहा है कि डकैती करने के लिए लोग घर में घुसे थे. वहीं जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर हमेशा इन लोगों में तनाव रहता है. बुधवार को भी यह तनाव मारपीट का रूप ले लिया, जिसमें सभी लोग घायल हो गये. घायलों को कुदरा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को भभुआ सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया, एंबुलेंस की सहायता से सभी को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया है. घायलों में श्रीराम सिंह, उपेंद्र सिंह व गोपाल सिंह का कहना है कि रास्ते का विवाद है, जबकि दूसरे पक्ष के घायल विजय सिंह और राम इकबाल सिंह का कहना है कि श्रीराम सिंह, उपेंद्र सिंह और गोपाल सिंह डकैती डालने के लिए घर में घुसे थे. वहीं मारपीट के इस मामले में पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

