18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधौरा में प्रतिबंधित सांभर को तस्करों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

ढाई सौ किलो के मृत सांभर के साथ वन विभाग ने तेज धार हथियार व स्कॉर्पियो किया बरामद

वन विभाग की टीम ने कुख्यात पशु तस्कर को पकड़ा, पांच साथी मौके से भाग निकले = ढाई सौ किलो के मृत सांभर के साथ वन विभाग ने तेज धार हथियार व स्कॉर्पियो किया बरामद शुक्रवार की रात डेढ़ बजे सर्च अभियान में करर व ताला गांव के बीच विशालकाय सांभर गिरा मिला भभुआ सदर. अधौरा के गढ़वा जंगल में शुक्रवार की रात वन्यजीव तस्करों ने शिकार के लिए प्रतिबंधित सांभर की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात पशु तस्कर को पकड़ लिया है, जबकि उसके साथ रहे अन्य पांच तस्कर मौके से भाग निकले. वन विभाग ने इस दौरान सांभर की मौत के बाद मांस काटने में उपयोग किया जानेवाला धारदार हथियार, काफी मात्रा में बोरा और एक स्कॉर्पियो जब्त किया है. सांभर मारने में धराया पशु तस्कर अधौरा गांव निवासी कमरुद्दीन मियां का बेटा शकील अहमद बताया जाता है. पकड़े जाने के बाद पशु तस्कर को वन विभाग के कार्यालय लाया गया, जहां से शनिवार को मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि मौके से फरार हुए पांच अन्य तस्करों की पहचान कर वन विभाग उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कैमूर डीएफओ संजीव रंजन ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात डेढ़ बजे के करीब वन विभाग की टीम द्वारा अधौरा वन क्षेत्र में सघन गश्त की जा रही थी. इसी क्रम में करर और ताला के बीच सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़े एक बाइक को देख वन विभाग की टीम आसपास मौजूद लोगों को ढूंढ़ने लगी, लेकिन जब कोई दिखायी नहीं दिया तो वन विभाग के पुलिसकर्मी बाइक को ले जाने लगे, तभी झाड़ियों के बीच से धराया तस्कर निकला और लघुशंका करने की बात पुलिसकर्मियों को बतायी. लेकिन, आधी रात के समय काफी देर तक ढूंढ़ने के बाद मिले व्यक्ति द्वारा लघुशंका की बात कहने पर पुलिसकर्मियों को शक हुआ और जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और जंगल के अंदर वन विभाग की पुलिस गयी, तो अंधेरे में कुछ लोगों के भागने की आवाज आयी. इसके बाद सर्च अभियान चलाया गया तो करर और ताला गांव के बीच विशालकाय सांभर गिरा हुआ मिला. डीएफओ ने बताया कि तस्करों ने उसे दो गोली मारी थी, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. = सांभर मारने के बाद मांस को बोरे में ले जाने की थी तैयारी डीएफओ ने बताया कि वन विभाग के पुलिसकर्मियों की कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को पकड़ने के साथ साथ मांस काटने का धारदार हथियार और काफी संख्या में बोरे जब्त किये गये. आशंका है कि सांभर को गोली मारकर मौत के घाट उतारने के बाद वन्यजीव तस्कर मांस को बोरे में भरकर कही सप्लाई करने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर वन विभाग के पुलिसकर्मी पहुंच गये और तस्करों की योजना विफल हो गयी. हालांकि, इस दौरान मुख्य वन्यजीव तस्कर अधौरा निवासी शकील अहमद को पकड़ लिया गया, जो पूर्व में भी वन्यजीव तस्करी के मामले में नामजद है. = यूपी सीमा क्षेत्र के तस्करों की पहचान कर रहा वन विभाग डीएफओ संजीव रंजन ने बताया कि अधौरा के जंगलों में वन्यजीवों का शिकार करने के लिए तस्कर सक्रिय है, जिसको लेकर इधर बीच लगातार जंगलों में पुलिसकर्मियों की पेट्रोलिंग करायी जा रही है. बताया कि जिस प्रकार से सांभर को मारने के बाद बोरे में भरने की योजना थी, उससे वन विभाग सक्रिय हो गयी है. पता लगाया जा रहा है कि स्थानीय वन्यजीव तस्कर का अधौरा के जंगल से लगते यूपी के वन्यजीव के तस्करों के साथ तो नहीं हैं. विभाग फिलहाल इस मामले में सबूत इकट्ठा करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel