चैनपुर. थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन कार्टन देसी मसालेदार शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाज हाटा बाजार के वार्ड छह निवासी स्वर्गीय बसंत साह का पुत्र महेंद्र साह बताया जाता है. शराब बरामद होते ही पुलिस ने धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया शराब की खरीद बिक्री की सूचना पर एएसआइ अंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस महेंद्र साह के घर पहुंची, तो महेंद्र साह भागने का प्रयास किया. लेकिन, सशस्त्र बलों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया उसके घर की तलाशी में तीन पेटी देसी मसालेदार शराब बरामद हुई. तीनों पेटी में 135 बोतल देसी शराब, मात्रा लगभग 27 लीटर बतायी जाती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

