14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवकाश के दिन पूरी तरह दुकान बंद रखें डीलर : अध्यक्ष

काफी संघर्ष के बाद मिली है अवकाश की स्वीकृति, इसे हल्के में न लें डीलर

मोहनिया सदर.

सरकार की ओर से घोषित अवकाश के दिन सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अपनी दुकानों को पूरी तरह बंद रखें. ऐसा आह्वान डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर चौबे ने सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों से किया़ उन्होंने कहा कि एक तरफ जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर आजादी का जश्न मनाता था़ उस दिन भी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को अपनी दुकानें खुली रखनी पड़ता थी़ हमलोगों के लिए साल के 365 दिनों में एक भी दिन ऐसा नहीं था़ जिस दिन डीलर अपने संगे-संबंधियों, यहां तक की अपने परिवार के दवा व इलाज आदि के लिए भी कहीं जा सकते थे. इस अवकाश के लिए संघ ने काफी संघर्ष किया है और कड़ी मशक्कत के बाद हम लोगों को त्योहार व राष्ट्रीय पर्व के साथ प्रत्येक सोमवार को अवकाश की मंजूरी मिल सकी है़ इसे सभी डीलर को गंभीरता से लेना होगा और छुट्टी के दिन पूरी तरह खाद्यान्न वितरण से खुद को अलग रखना होगा. हम लोगों के संघर्षों का सम्मान करें और नियमों का पूरी तरह पालन करें, यदि अवकाश के दिन भी दुकान को खुला रखते हैं, तो यह पूरी तरह गलत है. आप अपने कर्तव्य व अधिकारों को भी अच्छी तरह समझें और छुट्टी के दिन पूरी तरह वितरण कार्य व दुकान को हर हाल में बंद रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel