भभुआ शहर.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पटना में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के स्तर पर चुनाव समिति की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में जिले के तमाम चुनावी प्रबंधन से जुड़े अधिकारी शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में भभुआ, मोहनियां अनुमंडल के एसडीओ, मोहनियां के डीसीएलआर व विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पटना पहुंच कर प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षण में अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने की प्रक्रिया समझायी गयी. विशेष तौर पर नामांकन प्रक्रिया स्क्रूटनी, नाम वापसी, मतदान केंद्रों की तैयारी, इवीएम और वीवीपैट पद के सुरक्षित उपयोग व मतगणना की विधियों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. इसकी जानकारी देते हुए भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण से उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी प्रक्रिया काे समझने का अवसर मिला है. इससे आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष और सुचारू मतदान कराने में अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभा सकेंगे. साथ ही कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक कार्य को पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जायेगा. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने की संभावना है. इसे लेकर पूरे राज्य में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों को अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

