रामगढ़. पिछले छह दिनों से राजस्थान के झुनझुनू में आयोजित जूनियर नेशनल वाॅलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेल रहे सिसौडा गांव के सत्यम शाश्वत ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है. हालांकि, खिताबी मुकाबले में दिल्ली को हरियाणा से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सत्यम को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ. जूनियर नेशनल वाॅलीबॉल प्रतियोगिता में देश के 29 राज्यों की टीमें शामिल हुई थीं. सिसौडा गांव निवासी सत्यम शाश्वत, पिता अरविंद सिंह उर्फ साधु यादव ने गांव के परिवेश में ही छोटी-छोटी वाॅलीबॉल प्रतियोगिताओं से अपने खेल की शुरुआत की थी. इसी दौरान सहूका गांव निवासी वाॅलीबॉल खिलाड़ी व सह कोच प्रशांत सिंह की नजर सत्यम पर पड़ी. इसके बाद प्रशांत सिंह ने सत्यम को अपने सानिध्य में वाराणसी के डीएलडब्लू स्थित एकेडमी में रखकर उनके खेल को निखारने का काम किया. साथ ही रायबरेली के साई हॉस्टल वाॅलीबॉल एकेडमी में रखकर निरंतर अभ्यास कराया गया. इस कड़ी मेहनत का परिणाम रहा कि वर्ष 2023 से ही सत्यम दिल्ली स्टेट की ओर से नेशनल स्तर की वाॅलीबॉल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. बेटे की इस कामयाबी पर पिता साधु यादव को गर्व है, वहीं गांव के लोग भी सत्यम की उपलब्धि की जमकर सराहना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

