चेकपोस्ट पर व्यवस्था में सुधार के लिए तीन दिन में मांगी रिपोर्ट # उत्पाद पुलिस के जब्त वाहनों को सुव्यवस्थित करने का दिया गया निर्देश मोहनिया सदर. रविवार को ग्रामीण कार्य व परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने नेशनल हाइवे 19 पर अवस्थित परिवहन विभाग के चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चेकपोस्ट पर पहले से कैसी व्यवस्था है और यह कैसे चल रहा है, समझ में नहीं आ रहा है. पहले की व्यवस्था जीर्णशीर्ण अवस्था में है, इसमें सुधार की आवश्यकता है. इसी क्रम में मंत्री की नजर उत्पाद विभाग द्वारा बनाये गये अस्थायी हाजत पर पड़ी, तो उन्होंने आश्चर्य जताते हुए उपस्थित परिवहन विभाग के अधिकारी से पूछा इसमें क्या होता है, तो अधिकारी द्वारा बताया गया कि उत्पाद पुलिस द्वारा शराब चेकिंग के दौरान शराब की तस्करी करने या फिर शराब के नशे में पकड़े गये लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इस हाजत में रखा जाता है और फिर न्यायालय में हाजिर करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाता है. मंत्री ने उत्पाद पुलिस द्वारा शराब के मामले में जब्त कर चेकपोस्ट पर खड़े वाहनों को देखने के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए वहां से जब्त वाहनों को सुव्यवस्थित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग की व्यवस्था और भी चुस्त दुरुस्त करने व इसके इंफ्रास्ट्रक्चर को सही करने के लिए विभागीय मंत्री से वे बात करेंगे. # चेकपोस्ट की जर्जर सड़कों को देख नाराज हुए मंत्री परिवहन विभाग के चेकपोस्ट की जर्जर ढलाई वाली सड़क को देख मंत्री श्रवण कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, जिस तरह से वाहन यहां से निकल रहे है वह काफी चिंतित करने वाला है. उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट के लेन की मरम्मत कराने की दिशा में बहुत जल्द विभाग पहल करेगा. उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट का कैनोपी (छाजन) भी क्षतिग्रस्त हो रहा है, उसको भी सही कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट पर कई तरह की समस्याएं है, व्यवस्था में सुधार को लेकर तीन दिन में रिपोर्ट की मांग की गयी है. रिपोर्ट आने के बाद इस दिशा में कदम उठाया जायेगा. मौके पर मंत्री के साथ भरखर पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष द्वारिका सिंह, अकोढ़ी पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

