कैमूर जिला क्रिकेट संघ का चुनाव निर्विरोध संपन्न
प्रतिनिधि, भभुआ सदर.
शुक्रवार को कैमूर जिला क्रिकेट संघ के अधिकारियों का चुनाव संघ कार्यालय में संपन्न हुआ. जिसमें निर्विरोध हुए चुनाव में राकेश कुमार बबलू को अध्यक्ष, आनंद कुमार सिंह जूनियर को उपाध्यक्ष, अजय कुमार सिंह को सचिव, मोहम्मद आजाद खान को संयुक्त सचिव व कमलाकार तिवारी उर्फ़ मुरली को कोषाध्यक्ष घोषित किये गये. दरअसल, जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में उपरोक्त पद के लिए किसी और ने नामांकन नहीं किया. जिसके चलते चयनित सभी लोग निर्विरोध चयनित हो गये. संघ के चुनाव में पारदर्शिता रखने के उद्देश्य से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से ऑब्जर्वर के रूप में आरा के रहने वाले मनोज कुमार, चुनाव अधिकारी के रूप में रुपेश कुमार, सिविल कोर्ट भभुआ उपस्थित रहे. जिनकी देखरेख में सभी पदों का चुनाव संपन्न हुआ. इधर, नव चयनित पदाधिकारियों को कैमूर जिला संघ से जुड़े व जिले के सभी क्लबों के अधिकारियों ने बधाई दी है. उम्मीद जाहिर की है कि इनके नेतृत्व में जिले की क्रिकेट नयी ऊंचाई पकड़ेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

