19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधिक सेवा प्राधिकार एसिड अटैक पीड़ितों को प्रदान करती है कानूनी सहायता

सहायता को लेकर चैनपुर में हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम

= सहायता को लेकर चैनपुर में हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम भभुआ सदर. रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर के तत्वावधान में चैनपुर प्रखंड के जगरिया पंचायत भवन में एसिड अटैक पीडितों को मिलने वाली कानूनी सहायता पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एसिड अटैक पीड़ितों को उनके अधिकारों, निशुल्क कानूनी सहायता और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से मिलने वाले मुआवजे व पुनर्वास सेवाओं के बारे में जागरूक करना था. कार्यक्रम में नामित पैनल अधिवक्ता जावेद खान और अधिकार मित्र सतेंद्र सिंह ने इस योजना के तहत पीड़ितों को मिलने वाले तीन लाख (या राज्य सरकार द्वारा निर्धारित राशि) के न्यूनतम मुआवजे और तत्काल चिकित्सा के लिए 15 दिन के भीतर एक लाख की राशि सुनिश्चित करने के प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि एसिड अटैक के मामलों में पीड़ित को उच्च गुणवत्ता युक्त मुफ्त कानूनी प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाता है, ताकि उन्हें त्वरित न्याय और गरिमापूर्ण पुनर्वास मिल सके. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे ऐसे पीड़ितों की पहचान कर उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करने में सहायता करें. जागरूकता कार्यक्रम में जगरिया पंचायत के पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि इस जानकारी को गांव के हर नागरिक तक पहुंचाया जायेगा. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय लोगों ने भी अपने विचार रखे और वक्ताओं से कानूनी प्रक्रियाओं से संबंधित कई प्रश्न भी पूछे, जिनका समाधान मौके पर ही किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel