मोहनिया सदर.
विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार के दिन भारतीय प्रशासनिक सेवा के एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय व प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने उन प्रखंड के सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया, जहां सुरक्षा बलों का ठहराव किया जाता रहा है. इसके लिए प्रोजेक्ट शांति बालिका विद्यालय, शारदा ब्रजराज प्लस टू विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालय मुजान सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. हालांकि, किन-किन स्थानों पर सुरक्षा बलों का ठहराव किया जायेगा़ यह अभी सुनिश्चित नहीं किया जा सका है़ लेकिन जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2025 का समय नजदीक आ रहा है़ प्रशासनिक पदाधिकारी पूरी तैयारी के साथ अभी से लग गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

