रवि, सत्यम, रीना व काजल बने विजेता, समापन समारोह में होंगे पुरस्कृत भभुआ सदर. कुदरा प्रखंड स्थित निशान सिंह स्टेडियम खेल मैदान में रविवार को मेरा युवा भारत, कैमूर के तत्वावधान में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन वीर भगत सिंह युवा मंडल के नेतृत्व में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन देवराढ़ पंचायत की मुखिया मीरा देवी, जिला फुटबॉल संघ के सचिव शंकर सिंह व विकासशील नवयुवक संघ भैंसौला के पूर्व सचिव राम सिंहासन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुदरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये सैकड़ों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी व फुटबॉल सहित कई खेल आयोजित किये गये, जिनमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रवि कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान रंजन कुमार व तृतीय स्थान छांगुर कुमार को मिला. बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सत्यम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया, मनु कुमार दूसरे व निरंजन पासवान तीसरे स्थान पर रहे. बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रीना कुमारी ने बाजी मारी. द्वितीय स्थान नंदनी कुमारी व तृतीय स्थान रागिनी कुमारी को प्राप्त हुआ. इसके अलावा 200 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में काजल तिवारी ने प्रथम स्थान, संध्या कुमारी ने द्वितीय तथा प्रीति कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक लालापुर व फकराबाद की टीमों ने प्रवेश कर लिया है. फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में कुदरा व बैजनाथपुर की टीमें आमने-सामने होंगी. आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह 22 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं व खेल प्रेमियों की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

