विधानसभा आम निर्वाचन को देखते हुए किया शस्त्रों का भौतिक सत्यापन
डीएम के आदेश के बाद शस्त्र धारकों को भेजा जा रहा है नोटिस.
24 घंटे के अंदर भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्र धारकों से मांगा गया जवाब.
भभुआ नगर.
शस्त्रों के भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले धारकों का शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित होगी या रद्द किया जायेगा. हालांकि शस्त्रों की भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्रधारकों को जिला दंडाधिकारी सुनील कुमार द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है. जिला दंडाधिकारी के जारी नोटिस में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव को भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने के लिए संबंधित थाना के माध्यम से सूचित कराया गया था. साथ ही समाचार पत्रों के माध्यम से भी जानकारी दी गयी थी. इसके बावजूद भी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराये जाने की सूचना संबंधित थाना से प्राप्त हो रही है. सूचना पर संज्ञान लेते हुए जिला दंडाधिकारी ने भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्रधारी को नोटिस भेजा है. जिसमें आदेश दिया है कि नोटिस प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर अपना साक्ष्य आधारित कारण दे नहीं तो शास्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द की कार्रवाई की जायेगी.जिले में 150 शस्त्रधारकों ने नहीं कराया है भौतिक सत्यापन
सामान्य शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों के डेढ़ सौ शस्त्रधारकों ने अबतक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया है. जिन्हें नोटिस भेजकर कहा जा रहा है कि 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.शस्त्र धारकों के भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले में माननीय भी हैं शामिल
जिला दंडाधिकारी के आदेश के बाद भी शस्त्रों के भौतिक सत्यापन नहीं कराने वालों में जिले के कई माननीय भी शामिल है. इधर, सामान्य शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कई माननीय ने डीएम के आदेश के बाद भी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

