भगवानपुर. शुक्रवार को पूरे दिन स्थानीय प्रखंड के लोग टेलीविजन और सोशल मीडिया के माध्यम से विधानसभा चुनाव परिणाम की पल-पल की खबर लेते नजर आये. इस दौरान लोग चाय और पान के बहाने बाजार के चौक-चौराहों पर पहुंचकर प्रशासन द्वारा घोषित धारा 163 का ख्याल करते हुये चुपके चोरी एक दूसरे से कानाफूसी करते भी देखे गये. साथ हीं काउंटिंग हाल परिसर के बाहर खड़े अपने निकटतम लोगों को फोन लगाकर भी लोग चुनाव रिजल्ट का अपडेट लेने के लिये बेताब दिखे. खबर लिखे जाने तक चैनपुर विधानसभा क्षेत्र 206 से एनडीए के प्रत्याशी मो जमा खां राजद के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बृज किशोर बिंद से 8643 मतों से बढ़त बनाये हुए थे, जबकि बहुजन के उम्मीदवार धीरज कुमार सिंह 10982 मतों के साथ तीसरे स्थान पर बने थे. इस बीच जमा खां के प्रशंसकों व समर्थकों में खुशी की लहर थी, वहीं इसके ठीक उलट बृजकिशोर बिंद तथा धीरज कुमार सिंह के समर्थक भगवानपुर तथा अथौरा प्रखंड के बूथों की गिनती होने की प्रतीक्षा में थे, यानी की इन दो प्रखंडों की होने वाली गिनती में उक्त दोनों प्रत्याशियों के प्रशंसक जीत तलाशने की संभावना मन में संजोये दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

