12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निबंध में अतुल तो भाषण प्रतियोगिता में प्रेम का रहा जलवा

KAIMUR NEWS.हिंदी भाषा दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय स्थित मुंडेश्वरी सभागार में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए हुए कार्यक्रम का डीएम ने किया उद्घाटन

हिंदी भाषा के उत्थान का लोगों ने लिया सकल्प

प्रतिनिधि, भभुआ नगर.

हिंदी भाषा दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय स्थित मुंडेश्वरी सभागार में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के बाद कार्यक्रम में उपस्थित डीएम समेत तमाम पदाधिकारियों ने हिंदी भाषा पर व्यापक चर्चा की. साथ ही हिंदी भाषा के उत्थान का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान निबंध, कविता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता में शिक्षक प्रेम सिंह यादव ने प्रथम स्थान, तो जिला परियोजना अधिकारी मोहन कुमार सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सेमरा के प्रधानाध्यापक अतुल कुमार ने प्रथम, तो डीआरडीए कार्यालय में कार्यरत पद्माकर सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कविता में मध्य विद्यालय खीरी के शिक्षक दिलीप कुमार गुप्ता ने प्रथम, तो प्रधानाध्यापक सिकंदरपुर मनोज श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इधर, कार्यक्रम के दौरान प्रथम व द्वितीय स्थान लाने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी ने प्रशस्तिपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है. वर्ष 1949 मे संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकृति दी थी. इस खास दिन को मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व और प्रसार को बढ़ावा देना है. मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला गोपनीय प्रभारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान सहित अन्य शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel