भभुआ…. जिला मुख्यालय के कचहरी रोड पर लगे नल जल योजना के पाइप से पानी नहीं आने के कारण लोगों को इस गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में ग्रामीण दीपक कुमार, नेमचंद, रामेश्वर खरवार, जयप्रकाश सिंह आदि ने बताया कि कचहरी रोड की तरफ, रोड के पूरब पुराने प्रखंड भभुआ की तरफ से नल जल योजना से पानी सप्लाइ की जाती है. लेकिन, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ के आवास के सामने डाॅ उपेंद्र प्रसाद के क्लिनिक के इलाके में नल जल योजना का पानी कई महीनों से बंद है. इधर, डीएम को दिये गये आवेदन में ग्रामीणों द्वारा कहा गया है कि रोड के पूरब तरफ किसी द्वारा नगर पर्षद के कर्मियों से सांठ-गांठ करके नल जल योजना का पानी मोटर से लिफ्ट कर दुकान के ऊपर लगे पानी के टैंक में भरा जा रहा है, जिसके कारण इस क्षेत्र में पानी की सप्लाई कई माह से बाधित चल रही है और लोग परेशान हो रहे हैं. आवेदन में जिलाधिकारी से जांच कराके पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की गयी है. गौरतलब है कि इस समय जिले में भयंकर गर्मी पड़ रही है और शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी घरों में लगे चापाकलों का पानी जवाब देने के साथ साथ सरकारी चापाकलों का पानी भी हिचकोले खा रहा है. ऐसे में नल जल योजना एक बड़ा सहारा बनी है, लेकिन जहां इस योजना का पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा उस क्षेत्र में पेयजल संकट गहराते जा रहा है. ….पाइप में मोटर लगाकर प्राइवेट टंकी भरे जाने की डीएम से शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है