चैनपुर.
प्रखंड क्षेत्र के हाटा नगर में ब्रह्म विद्या विहंगम योग के प्रणेता महर्षि सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज की 138वीं जन्म जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर गुरु भाई-बहनों ने जन्मोत्सव के अवसर पर भजन के रूप में आध्यात्मिक सोहर गाये. मंचस्थ वरिष्ठ साधकों ने स्वामी जी के जीवन व योगदान पर प्रकाश डाला. सदग्रंथ स्वर्वेद की शोभायात्रा गाजियाबाद के साथ पूरे हाटा नगर में निकाली गयी, जो मुख्य स्थल पर पहुंचने के बाद भजन और प्रवचन कार्यक्रम में बदल गयी. वक्ताओं ने बताया कि विहंगम योग के माध्यम से विश्व के 55 से अधिक देशों में लोग नशामुक्त होकर जीवन यापन कर रहे हैं. इस दौरान सद्गुरु देव से जुड़े संस्मरण सुनाये गये. बताया गया कि सदाफल देव जी महाराज ने विहंगम योग का प्रचार-प्रसार विश्व स्तर पर करने का संकल्प लिया था, जो अब साकार होता दिख रहा है. कार्यक्रम में सामूहिक गुरु वंदना, आरती और शांति पाठ हुआ. समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमचंद जायसवाल ने की जबकि संचालन सत्येंद्र कुमार यादव ने किया. मौके पर सुमन सिंह, कांति सिंह, श्रीकांत प्रधान, रमाशंकर सिंह, राकेश राम, परमहंस सिंह, रामनिवास जायसवाल, अजय जायसवाल, अश्वनी कुमार, ब्रजेश उपाध्याय शाहिद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

