कुदरा. इन दिनों शहर में भीषण जाम आम बात हो गयी है. आरओबी के दक्षिणी छोर पर शहर के जाम हुए नाले को तोड़कर विभाग द्वारा सफाई कराने के कारण सर्विस सड़क संकीर्ण हो गयी है, जिससे बाजार जाने वाले सड़क पर भीषण जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. शुक्रवार को भी सुबह से शाम तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा. इससे कुदरा के भभुआ बाइपास सड़क, कुदरा से रामपुर बाजार जाने वाली सड़क के अलावा कुदरा भभुआ सड़क के दक्षिणी लेन पर भी वाहनों की लंबी कतार लगी रही. मालूम हो कि आरओबी के दक्षिणी छोर पर बाजार के तरफ जाने वाली सड़क पर छोटे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जगह कम होने के कारण भीषण जाम लग गया, जिससे बाजार व चौरसिया की तरफ जाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसी जाम के कारण पूरा शहर भीषण जाम की चपेट में आ जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रत्येक दिन के जाम के आलम के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती, जिससे जाम होने पर उसे तत्काल छुड़ाया जा सके. जाम से फोरलेन सड़क के पास की सर्विस सड़क भी प्रभावित हो जाती है. जबकि, जाम से शहर की सभी सड़कें प्रभावित होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है