मोहनिया शहर. डीडीयू-गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड स्टेशन पर यात्रियों की लापरवाही खुलेआम देखने को मिल रही है. स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज होने के बाद भी लोग रेलवे लाइन पार करते है. यहां बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. लोगों की लापरवाही से रेलवे लाइन पार करने के दौरान दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि, 2018 में बड़ा हादसा के बाद आरपीएफ द्वारा कुछ दिन कार्रवाई की गयी. इसके कुछ दिन बाद तक ठीक था. लेकिन, एक बार फिर रेलवे लाइन पार कर लोग आते जाते है. यदि अक्तूबर 2018 में हुई ट्रेन दुर्घटना की बात करे तो ट्रेन पकड़ने के लिए गलत दिशा में रेलवे ट्रैक पर खड़े पांच यात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. इसके बाद से रेलवे प्रशासन काफी सख्ती बरतने लगा, जिसका नतीजा विगत कुछ महीनों से यात्रियों का गलत दिशा से आवागमन बंद हो गया था. लेकिन एक बार फिर पुनः रेलवे प्रशासन की सुस्ती का नतीजा यात्री बीच रेलवे ट्रैक से गुजरने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है