कुदरा…. प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मशाल प्रतियोगिता का आयोजन 22 मई से किया गया है. शनिवार को सलथुआ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर व ससना पंचायत के न्यु प्रा विद्यालय जगदीशपुर के प्रांगण में प्रतियोगिता संपन्न हुई. इसमें किक्रेट बाल थ्रो, 100 मीटर दौड, लंबीकूद, कबड्डी, वाॅलीबॉल और फुटबाल खेला गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह सलथुआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कन्हैया राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहा मशाल कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उपयोगी व सराहनीय कार्य है. इस कार्यक्रम में सीआरसी सलथुआ के सभी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. मशाल कार्यक्रम में चयनित सभी छात्र छात्राओं को कलम व मैडल देकर कन्हैया राय द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सलथुआ के प्रधानाचार्य शशीकुमार, मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रधानाचार्य आशुतोष राय, मध्य विद्यालय सबदलपुर के प्रधानाचार्य जयकृष्ण पाल, मध्य विद्यालय बजरहा के प्रधानाचार्य मुशी राम, मध्य विद्यालय सिलौधा के प्रधानाचार्य रजिंदर सिंह, मध्य विद्यालय डंगरी के खेलकूद शिक्षक रवि कुमार, शिक्षक अनिल कुमार, शिखा पटेल सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे. वहीं, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय ससना के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पटेल, असलम अंसारी, कुश कुमार सिह, हर्षित कुमार सिह, बिशंभर सिह, कंचन देवी, पुष्पा देवी आदि शिक्षक उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिनमें खुशी कुमारी, आशिक अंसारी, नेहा कुमारी, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, कृष्ण कुमार, रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, दुर्गा कुमारी समेत अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. …सलथुआ व ससना में सीआरसी स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है