भभुआ शहर. जिले में भूमि सर्वेक्षण कार्य लंबे समय से प्रभावित था, क्योंकि संविदा पर कार्यरत भूमि सर्वेक्षण कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे. इस दौरान संरक्षण कार्य पूरी तरह से ठप हो गया था, जिससे जमीन संबंधी कार्य और अभिलेख सुधार की प्रक्रिया में देरी होने लगी थी. विभागीय सख्ती और कार्रवाई के बाद आखिरकार कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर पुनः योगदान देना शुरू कर दिया है. विभागीय जानकारी के अनुसार अभी तक जिले में 98 सर्वेक्षण संविदा कर्मियों ने जिला बंदोबस्त कार्यालय में पुनः योगदान दे दिया है. उनके कार्य पर लौटने से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भूमि सर्वेक्षण कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जतायी जा रही है. गौरतलब है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में भूमि सर्वेक्षण के लिए कुल 304 संविदा कर्मी कार्यरत थे. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी, जिससे सर्वेक्षण कार्य पूरी तरह ठप हो गया था. इस संबंध में बंदोबस्त पदाधिकारी मो उमैर ने बताया कि संविदा कर्मी विभाग में अपना योगदान दे रहे हैं. योगदान स्वीकार करने के बाद उन्हें पत्र के माध्यम से जिले में चल रही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजस्व महाअभियान में लगाया जा रहा है, जो 20 सितंबर तक चलेगा. इसके बाद सभी कर्मी भूमि सर्वेक्षण कार्य में लग जायेंगे. इससे जिले में भूमि सर्वेक्षण कार्य में तेजी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

