चांद. मंगलवार को थाना के प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन थानाध्यक्ष द्वारा किया गया. प्रखंड के पतेसर, पाढी, कौवाठोर, शिवरामपुर, देधुआ आदि गांव के लोगों की मामलों की सुनवाई की गयी. थाना में प्रत्येक दिन जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से किसी भी समस्या को लेकर लोग जनता दरबार में आवेदन कर सकते हैं. इसमें थानाध्यक्ष सहित ओडी पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जनता दरबार प्रत्येक दिन 11से लेकर एक बजे दिन तक किया जायेगा. थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से जो भी समस्याएं आयेंगी, उनका समाधान किया जायेगा. यदि जमीन विवाद हो तो इसकी सूचना अंचल कार्यालय को दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

