कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा गांव के समीप मंगलवार की सुबह एनएच 19 पर अज्ञात वाहन ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ऑटो पर सवार एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों में उत्तर प्रदेश, चंदौली जिला के सकलडीहा गांव निवासी अमन मिश्रा (25 वर्ष), अदौली गांव निवासी एक व्यक्ति (38 वर्ष), धड़ेसर साहेबगंज निवासी सुषमा देवी (25 वर्ष) और सकलडीहा निवासी नीरज सिंह (35 वर्ष) बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार सभी यूपी से मोहनिया की तरफ जा रहे थे. खजुरा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी, घटना में ऑटो में सवार महिला सहित चार लोग घायल हो गये. उन्हें दुर्गावती पुलिस व एनएचएआइ पेट्रोलिंग टीम द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देख वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

