भभुआ नगर. 20 फरवरी को एनडीए के कार्यकर्ताओं के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा. शहर के जगजीवन स्टेडियम में सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का जमघट लगेगा. साथ ही इस दौरान एनडीए के जिला इकाई द्वारा जिला सम्मेलन में ही आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया जायेगा. सम्मेलन को लेकर रविवार को कैमूर पहुंचे एनडीए के सभी घटक दलों के प्रवक्ताओं ने शहर के एक निजी होटल में प्रेसवार्ता की. जदयू प्रवक्ता भारतीय मेहता ने नेता प्रतिपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष माई-बहिन योजना से लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पहले से ही लड़कियों के विकास के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इनमें स्नातक पास होने वाली छात्राओं को 50000 रुपये, इंटर पास होने वाली छात्राओं को 25000 और मैट्रिक पास होने वाली छात्राओं को 10000 रुपये के साथ-साथ साइकिल के लिए राशि एवं कई अन्य योजनाएं शामिल हैं1 उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस समय घोड़े पर सवार होकर नेता प्रतिपक्ष पोस्टर लगा रहे हैं. इससे प्रतीत हो रहा है कि वह विदेश प्रवास के लिए जाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को बजट का तो कोई ज्ञान है नहीं, तो कहेंगे क्या. इसीलिए उनके पिताजी भी घोटाले में फंसे थे.
225 सीटों पर जीत दर्ज करेगा एनडीए
प्रेसवार्ता में बीजेपी के प्रवक्ता पीयूष शर्मा, लोजपा के प्रवक्ता कुमार सौरव, हम के शिवानंद माझी और आरएलएम के राहुल कुमार ने भी कहा कि एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए अग्रसर है. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए बिहार में 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. साथ ही प्रवक्ताओं ने एनडीए के सभी दल के कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी 20 फरवरी को होने वाले जिला सम्मेलन में भाग लेने की अपील की. प्रेसवार्ता का संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने किया. इस दौरान मौके पर रामगढ़ विधायक अशोक सिंह मोहनिया विधायिका संगीता देवी, पूर्व विधायिका रिंकी रानी पांडे, पूर्व विधायक निरंजन राम, सभी पार्टियों के जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जितेंद्र पांडे, उपाध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड अजय सिंह, चंद्र प्रकाश, दुर्गेश चौबे, ओम प्रकाश गुप्ता, सत्यव्रत, पंकज, अनुराग केसरी, रघुवंश राम सहित एनडीए के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है