मोहनिया के दुर्गा पड़ाव में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, विपक्ष पर साधा निशाना
मोहनिया शहर.
हमारी सरकार चारा घोटाले जैसे भ्रष्टाचार में नहीं फंसी, बल्कि जात-पात से ऊपर उठकर विकास कार्य कर रही है. कांग्रेस और राजद के नेता विदेश जाकर देश की बदनामी करते हैं और पाकिस्तान की तारीफ करते हैं. जनता अब इनके छलावे में आने वाली नहीं है. उक्त बाते शुक्रवार को मोहनिया के दुर्गा पड़ाव में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधन के दौरान बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं और गरीबों के सशक्तीकरण के लिए लगातार काम कर रही है. जीविका दीदियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने विशेष राशि स्वीकृत की है. आयुष्मान भारत योजना के तहत केवल कैमूर जिले को 100 करोड़ रुपये का लाभ दिया गया है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है. इसके साथ ही संबोधन में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने स्थानीय कांग्रेस सांसद पर सीधा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कैमूर की जनता ने सांसद बनाकर सेवा का अवसर दिया, लेकिन यहां के सांसद जनता की समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय धर्मांतरण कराने और मठ की भूमि हड़पने में लगे हैं. जनता की सेवा से उनका कोई मतलब नहीं है. सिन्हा ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं.मोहनिया विधायक ने दिया किये गये कार्यों का ब्योरा
मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने मंच से अपने क्षेत्र में किये गये कार्यों का ब्योरा देते हुए कहा कि पांच वर्षों में अपने क्षेत्र में सड़क का जाल बिछाने से लेकर ट्रॉमा सेंटर सहित कई विकास के कार्य किये हैं. गौरतलब हो कि मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के दुर्गा पड़ाव में शुक्रवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह मुख्य अतिथि, तो भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ऋतुराज सिन्हा अतिथि के रूप में शामिल हुए. सम्मेलन में बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही. सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भाजपा और एनडीए नेताओं का स्वागत किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान एनडीए समर्थक नारे गूंजते रहे. मंच की अध्यक्षता उमाशंकर कुशवाहा ने की, जबकि संचालन गजेंद्र गुप्ता ने किया. कार्यक्रम को एनडीए नेताओं के संबोधन से यह साफ संदेश गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं और कांग्रेस-राजद पर सियासी हमले और तेज होंगे. इस दौरान राकेश कुमार सिंह उर्फ गबडू सिंह, पूर्व विधायक निरंजन राम,पूर्व मंत्री संतोष निराला, प्रमोद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, दीनानाथ सिंह, अशोक पासवान, राणा सिंह,संतोष रावत सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

