21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनसीसी कैडेटों को फायरिंग की दी गयी जानकारी

जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया में चल रहे संयुक्त वार्षिक शिविर में मंगलवार को सातवां दिन प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों को सुबह पीटी, योगा व ड्रिल के साथ एनसीसी पदाधिकारी व पिआई स्टाफ द्वारा कई बिंदु पर प्रशिक्षण दिया गया

मोहनिया शहर…. 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के तत्वावधान में कैंप कमांडेंट कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया में चल रहे संयुक्त वार्षिक शिविर में मंगलवार को सातवां दिन प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों को सुबह पीटी, योगा व ड्रिल के साथ एनसीसी पदाधिकारी व पिआई स्टाफ द्वारा कई बिंदु पर प्रशिक्षण दिया गया. इसमें फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, फायरिंग, सिम्युलेटर डिजिटल फायरिंग, हथियार ट्रेनिंग, सेना इतिहास, स्वास्थ, स्वच्छता, सामुदायिक विकास व पर्यावरण सुरक्षा में एनसीसी की भूमिका के संबंध में जानकारी दी गयी. कैंप के दौरान ही 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के सभी एनसीसी पदाधिकारियों का कमांडिंग ऑफिसर द्वारा बैठक आयोजित की गयी. इसमें सत्र 2025-2026 में एनसीसी में डिजिटल नामांकन के संबंध में जानकारी दी गयी. संस्थान व बटालियन के बीच समन्वय स्थापित कर अन्य प्रशिक्षण प्रोत्साहन राशि वर्दी भत्ता, अल्पाहार इत्यादि के संबंध में भी चर्चा की गयी तथा समय समय पर होने वाले वार्षिक कार्य योजना के तहत सभी एनसीसी विद्यालयों व महाविद्यालयों को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया. मौके पर मेजर डॉ शंभु सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ सुशील कुमार, डॉ मयांक कुमार राय, फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार, विनय कुमार, सेकंड ऑफिसर बलवंत कुमार, थर्ड ऑफिसर संतोष कुमार, जय प्रकाश, सीटीओ कौशल कुमार, अमरीश कुमार, प्रतिमा देवी बीसीसीए रौशन कुमार, सूबेदार मेजर ललित कुमार, सूबेदार अवधेश कुमार, संजय कुमार सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ नायब सूबेदार परसा राम, सीएचएम राजेश कुमार कैंप सीनियर अंडर ऑफिसर रोहित कुमार, समरेश कुमार, नीतू कुमारी के साथ साथ अंडर ऑफिसर दुर्गेश कुमार के साथ 700 कैडेट प्रशिक्षण ले रहे. …पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया में चल रहे संयुक्त वार्षिक शिविर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel