मोहनिया शहर. शनिवार को सनबीम ब्लॉसम स्कूल मोहनिया के प्रांगण में मदर्स डे का आयोजन किया गया. इस आयोजन में उपस्थित माताओं के लिए बच्चों ने अपने गीतों से प्रेम भक्ति प्रस्तुत किया. बच्चों ने मां के रिश्तों के लेकर भावुक प्रस्तुति किया. विद्यालय के डायरेक्टर अमर अग्रवाल ने कहा कि बच्चों की प्रथम गुरु मां होती है. मां के अधूरे सपनों को पूर्ण करना बच्चों का काम होता हैं. 10वीं की छात्राओं की माता को विद्यालय में बुलाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिका प्रतिमा पांडे, अनुपमा देवी, निभा सिंह का योगदान सराहनीय रहा. विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विजय कुमार द्वारा सभी माता को गिफ्ट देकर कार्यक्रम का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है