10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mohania Station Road : मोहनिया स्टेशन रोड का होगा चौड़ीकरण,लाइट लगाकार सड़क का किया जाएगा सौंदर्यीकरण

स्थानीय नगर पंचायत की अतिमहत्वपूर्ण सड़कों में शामिल स्टेशन रोड को चौड़ीकरण किया जायेगा. इसको लेकर नगर पंचायत द्वारा प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा गया है.

Mohania Station Road : मोहनिया नगर पंचायत की अतिमहत्वपूर्ण सड़कों में शामिल स्टेशन रोड को चौड़ीकरण किया जायेगा. इसको लेकर नगर पंचायत द्वारा प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा गया है. विभाग को भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि मोहनिया शहर का अतिमहत्वपूर्ण सड़क स्टेशन रोड है, जिससे प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है. ऐसे में नगर पंचायत का अतिमहत्वपूर्ण सड़क होने के कारण इसका चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है. साथ ही भेजे गये प्रस्ताव में स्टेशन रोड के चौड़ीकरण के साथ बीच में डिवाइडर व दोनों तरफ सड़क निर्माण करने की बात शामिल है. साथ ही अधूरे पड़े दोनों तरफ के नाला को दूसरे नाले से मिलान भी किया जायेगा. ऐसे में स्टेशन रोड का चौड़ीकरण हो जाने के बाद लोगों को आवागमन में काफी राहत होगी.

Mohania Station Road : हिचकोले खाते सड़क से गुजरते हैं वाहन

कैमूर जिले का भभुआ रोड स्टेशन एक बड़ा स्टेशन है. यहां मेल एक्सप्रेस से लेकर कई दर्जन ट्रेनों का ठहराव होता है, जहां भभुआ रोड स्टेशन से उतर कर जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य प्रखंड को लोग जाते है. लेकिन, सड़क जर्जर होने के कारण इ-रिक्शा और अन्य वाहन हिचकोले खाते सड़क से होकर गुजरते है,साथ ही कभी भी इ-रिक्शे के पलटने का भी भय बना रहता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है.

Mohania Station Road : 40 फुट चौड़ा बनेगा स्टेशन रोड

मोहनिया शहर के साथ-साथ जिले की महत्वपूर्ण सड़कों में शामिल भभुआ रोड स्टेशन की मुख्य सड़क के चौड़ीकरण के लिए भेजे गये प्रस्ताव में नगर पंचायत द्वारा 40 फुट चौड़ी सड़क करने की बात कही गयी है. जानकारी के अनुसार, एनएच टू की सर्विस सड़क से लेकर स्टेशन तक 40 फुट चौड़ी सड़क बनायी जायेगी, जिसके साथ ही बीच में डिवाइडर रहेगा.

Mohania Station Road : लाइट लगाकार सड़क का किया जाएगा सौंदर्यीकरण

साथ ही सड़क की दोनों तरफ के बिजली के पोल भी बीच में डिवाइडर पर ही शिफ्ट किये जायेंगे. इसके साथ ही सभी बिजली के पोल पर वेपर लाइट लगायी जायेगी. इसके साथ ही अधूरा पड़े नाले को भी पूर्ण किया जायेगा. इसके लिए नगर पंचायत द्वारा विभाग को भेजे गये पत्र के बाद स्वीकृति मिलने पर एस्टीमेट बनाकर टेंडर भी किया जायेगा.

Mohania Station Road : पहले भी कई बार उठाया गया मुद्दा

जर्जर हो चुकी है स्टेशन सड़क मोहनिया शहर के बीचोबीच स्थित भभुआ रोड को जाने वाली पीसीसी सड़क जगह-जगह जर्जर हो गयी है, नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में कई बार सड़क को कालीकरण करने का मुद्दा उठाया गया था, जो फाइलों में ही दब कर रहा गया. नगर पंचायत द्वारा कुछ जगहों पर मरम्मत करायी गयी थी, लेकिन वह भी कामयाब नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: छह माह के बच्चे को ट्रेन से लेकर भागे अपराधी

Mohania Station Road : क्या कहते हैं इओ

इस संबंध में नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया कि नगर पंचायत की मुख्य सड़कों में स्टेशन रोड की सड़क शामिल है, जिसे चौड़ीकरण के साथ विकसित करने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर कर निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि चौड़ीकरण के दौरान बीच में डिवाइडर और दोनों तरफ सड़क बनेगी. इसमें अधूरे पड़े नालों का निर्माण पूर्ण किया जायेगा, ताकि स्टेशन से आवाजाही करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना हो.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel