कुदरा. प्रखंड मुख्यालय के इ-किसान भवन के सभागार में सोमवार खरीफ महाअभियान सह महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा के कृषि वैज्ञानिक अमित कुमार सिंह ने किसानों को खरीफ फसल उत्पादन अवशेष प्रबंधन धान की वैज्ञानिक खेती, धान के पौधे में लगने वाले रोग व रोग से बचने के उपाय, किट व्याधि प्रबंधन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही फार्मर रजिस्ट्रेशन व इससे होने वाले लाभ के विषय में भी किसानों को विस्तार से बताया गया. उक्त अवसर पर तकनीकी सहायक अरुण कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राहुल कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक मनीष कुमार सिंह, रिंकी कुमारी, कृषि समन्वयक ब्रिज बिहारी सिंह, चंदन कुमार सिंह, विजय शंकर पांडे व किसान सलाहकार, लेखापाल अजय पांडे, कार्यपालक सहायक दीपक कुमार सिंह व किसान अभय सिंह, कन्हैया साह समेत दर्जनों किसान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

