चैनपुर थाने में दशहरा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
प्रतिनिधि, चैनपुर
विजयादशमी को शांति व्यवस्था बनाये रखने को ले चैनपुर थाने में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश, अंचलाधिकरी अनिल प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष विजय प्रसाद की अध्यक्षयता में की गयी. इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र की सभी पूजा समितियों के सदस्यों को बुलाया गया, जिनसे उनके जुलूस रुट के बारे में जानकारी ली गयी. रुट में पड़ने वाले अड़चन के बारे में भी पूछा गया. सभी पूजा समितियों को पूर्व निर्धारित समय व निर्धारित रूट का पालन करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने कहा कि पूजा पंडाल में किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए समितियों को कुछ सक्रिय कार्यकर्ता रखें, जो किसी भी स्थिति से निबट सकें. वहीं सभी पंडालों में बालू से भरे कुछ बाल्टियों को रखने का निर्देश दिया गया, जिसका आग लगने जैसी आपात स्थिति में प्रयोग किया जा सके. बीडीओ ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टकोण से सभी पूजा समितियों को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया है. जिसे अनिवार्य रूप से लगाना है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में दुर्गापूजा के दौरान असामाजिक तत्वो पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने पूजा के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही. उन्होंने सभी लोगों से आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर दशहरा का पर्व मनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

