भभुआ सदर. गुरुवार को अधौरा प्रखंड के एक व्यक्ति का सदर अस्पताल में संदिग्ध अवस्था में इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृत व्यक्ति अधौरा थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय रामविलास सिंह के 55 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश सिंह है. गुरुवार को जब घर पर अचानक तबीयत खराब हुई और पेट में दर्द होने लगा, तो अपने गांव चैनपुरा से जंगल होते किसी तरह वाहन से भगवानपुर में एक ग्रामीण चिकित्सक के पास इलाज के लिए लाया गया. निजी अस्पताल में जाने के बाद डॉक्टर ने बोला कि वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जायेंगे, लेकिन इलाज के दौरान तबीयत और बिगड़ने लगी, तो डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए घर ले जाने को कहा. इसके बाद लाचार परिजनों द्वारा जयप्रकाश सिंह को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक डॉ श्याम कांत ने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

