नुआंव… स्थानीय बाजार की मुख्य सड़क, जो बक्सर स्टैंड से सटी पश्चिम दिशा में स्थित है, वहां वर्षों से विवादित जमीन पर फैलते कूड़े और उससे उठती दुर्गंध ने स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है़ यह जमीन दो पक्षों के बीच विवादित है, जिस कारण इसकी कोई साफ-सफाई या उपयोग की व्यवस्था नहीं हो पायी है. इसी का लाभ उठाकर ग्रामीणों ने इस स्थल को कूड़ा फेंकने का स्थान बना दिया है, जिससे यह क्षेत्र अब एक दलदल में तब्दील हो चुका है. शुक्रवार की दोपहर एक किसान की भैंस भोजन की तलाश में कूड़े के इसी दलदल में जा फंसी. सौभाग्य से भैंस के मालिक ने समय रहते उसे खोज निकाला और लगभग दो घंटे की कठिन मशक्कत के बाद भैंस को दलदल से बाहर निकालने में सफलता पायी. इससे पहले भी पास के एक अन्य ग्रामीण ने कुछ महीने पहले अपनी गाय को इसी दलदल से बचाने की बात कही थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस विवादित भूखंड में गांव की गलियों की नालियों का पानी वर्षों से जमा हो रहा है, और इस पर फेंके गये कूड़े ने इसे पूरी तरह दलदली बना दिया है. अब यह न केवल मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है, बल्कि इसके कारण उठती दुर्गंध से आसपास के निवासी भी बेहद परेशान हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए. उनका कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है. ..कूड़े से उठती दुर्गंध ने स्थानीय निवासियों का जीना हुआ मुश्किल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है