भभुआ नगर. बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अंतर्गत गृहरक्षकों के नव नामांकन के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गयी है. इस औपबंधिक मेधा सूची में कोई गड़बड़ी हो, तो आज से अभ्यर्थी दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. दावा-आपत्ति सात जुलाई तक लिया जायेगा. दरअसल कुल 241 रिक्तियों के विरुद्ध 1.5 गुना यानी डेढ़ गुना उम्मीदवारों की मेधा सूची तैयार कर प्रकाशित किया गया है. वरीयता निर्धारण में सर्वप्रथम शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों को आधार बनाया गया है. मेधा सूची प्रकाशन के दौरान इन बातों को ध्यान रखा गया है, जैसे दो या अधिक उम्मीदवारों के अंक समान पाये गये हैं, तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी गयी है. यह औपबंधिक मेधा सूची कैमूर जिले के आधिकारिक वेबसाइट व जिला समादेष्टा कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रकाशित कर दी गयी है. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अंतिम मेधा सूची होगी जारी उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि वे सूची के प्रकाशन तिथि से 07 दिनों के भीतर अपने प्राप्तांक, आरक्षण कोटि, जन्म तिथि आदि से संबंधित किसी भी त्रुटि को लेकर दावा या आपत्ति जिला समादेष्टा कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा इमेल के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं. जिला समादेष्टा कार्यालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह सूची पूर्णतः औपबंधिक है और इसमें स्थान प्राप्त करना किसी भी स्थिति में अंतिम चयन नहीं माना जायेगा. अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र, परीक्षा से संबंधित पत्रक व दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत ही अंतिम मेधा सूची और चयन परिणाम जारी किया जायेगा. जिला समादेष्टा द्वारा उम्मीदवारों से अपील की गयी है कि वे संबंधित निर्देशों का पालन करें और समय रहते दावा-आपत्ति दर्ज करें, ताकि प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से पूरी की जा सके. गौरतलब है कैमूर जिले में दिवस 28 मई से 21 जून तक शहर के जगजीवन स्टेडियम में बिहार रक्षा गृह वाहिनी के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा ली गयी थी. जिले में 241 पद रिक्त है. रिक्त पद के अनुसार कोटी वार पद निर्धारित किया गया था. निर्धारित कोटि वार पद के लिए चयन करते हुए चयनित अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित की गयी है. अंतिम चयन प्रकाशन दवा-आपत्ति के निराकरण के बाद किया जायेगा. इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सज्जन ने कहा है कि गृह रक्षा वाहिनी के लिए चयन हुए अभ्यर्थियों का औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित कर दी गयी है. कोई भी अभ्यर्थी की अगर कोई शिकायत है, तो सात जुलाई तक दावा-आपत्ति दर्ज कराया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

