भभुआ कोर्ट.
सिविल कोर्ट भभुआ स्थित जिला अधिवक्ता संघ के सभागार कक्ष में अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविंद्रनाथ चौबे व संचालन महासचिव मंटू पांडेय ने किया.इस दौरान अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे. वहीं एडीजे प्रथम बलजिंदर पाल सह प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने इजलास में समस्त न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं के साथ दो मिनट का मौन धारण कर शोक मनाया. बता दें कि अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह थाना कुदरा अंतर्गत ग्राम डिहरा के रहने वाले थे. उनकी उम्र लगभग 62 वर्ष थी. उनकी पत्नी सहित तीन पुत्री व एक पुत्र परिवार में है. लल्लन पांडेय, दिलीप सिंह, सच्चिदानंद राय, शमशाद खान, अनिल कुमार, अजीत कुमार, अशोक कुमार सिंह, मंगलेश्वर सिंह, धर्मेंद्र प्रताप दुबे, ओमप्रकाश, नेसार अंसारी, अभय कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा , सदानंद पांडेय, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, कुमार अर्जुन सिंह सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

