नगर पंचायत ने चिह्नित जमीन को जेसीबी से कराया समतल प्रतिनिधि, मोहनिया शहर. स्थानीय शहर की सड़कों पर बार-बार हो रहे अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए नगर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. स्टूवरगंज, भभुआ रोड और रामगढ़ रोड में अतिक्रमण हटाने के दौरान विस्थापित हुए दुकानदारों के लिए अब पथ निर्माण विभाग गेट के पास नयी सब्जी मंडी बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शनिवार को नगर पंचायत ने जेसीबी की सहायता से चिह्नित जमीन को समतल किया, ताकि सब्जी और फल विक्रेताओं को व्यवस्थित ढंग से एक ही स्थान पर दुकान लगाने की सुविधा दी जा सके. साथ ही प्रशासन जल्द ही सभी सब्जी एवं फल विक्रेताओं के साथ बैठक भी करेगा.जिसमें उन्हें इस नये स्थान पर दुकान लगाने के लिए मार्गदर्शन दिया जायेगा. मालूम हो कि शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के बाद कुछ जगहों पर दोबारा दुकानें लग गयीं. इसके बाद नगर पंचायत इओ सुधांशु कुमार के नेतृत्व में शनिवार को भी टीम ने अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया. इस संबंध में इओ सुधांशु कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी के लिए पथ निर्माण विभाग के गेट के पास जमीन चिह्नित की गयी है, जहां समतल कराया गया है. बहुत जल्द सब्जी व फल विक्रेता के साथ बैठक कर निर्णय लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

