12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवाजी चौक पर बेंगलुरु के कृष्ण मंदिर का होगा दीदार

शहर के शिवाजी चौक पर इस वर्ष श्रद्धालु कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित कृष्ण मंदिर के स्वरूप का दीदार कर सकेंगे

भभुआ ग्रामीण. शहर के शिवाजी चौक पर कार्यकर्ता पंडालों में अव्वल स्थान पर रहने के लिए प्रयासरत रहते हैं. इस वर्ष श्रद्धालु कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित कृष्ण मंदिर के स्वरूप का दीदार कर सकेंगे. इस मुहल्ले में 40 साल पहले मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू करायी गयी थी, तब से दुर्गापूजा कमेटी के लोग पूजा समारोह आयोजित करते आ रहे हैं. पहले कम खर्च और छोटे पैमाने पर पूजा महोत्सव होता था. लेकिन, अब बड़े पैमाने पर होने लगा है. पंडाल और मूर्ति के अलावा सजावट भी आकर्षक की जाने लगी है. शहर के पंडालों में यहां का पंडाल कई बार अव्वल स्थान पर रहा है. इस वर्ष झारखंड के गिरिडीह के कारीगर को बुलाकर आजाद नगर का पंडाल बनाया जा रहा है. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल पर लगभग चार से पांच लाख रुपये खर्च करने की योजना तैयार की गयी है. पंडाल के साथ-साथ मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है. सजावट और प्रसाद वितरण की राशि इसी में शामिल है. बाल छात्र नवयुवक समिति के अध्यक्ष बसंत प्रसाद व सचिव अरविंद सिंह ने बताया कि उनकी कमेटी के उपसचिव वीरेंद्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष अभय सिंह व सदस्य सुनील सिंह, विकास पटेल, सोनू, गोलू, धर्मेंद्र, नासिर अंसारी, सुनील रौनक आदि मिलकर देर रात तक मेहनत कर रहे हैं. इस बार भी हमलोग शहर के पंडालों में अव्वल आने के प्रयास में जुटे हैं. पूजा पंडाल के निर्माण में लगे झारखंड के गिरिडीह निवासी मंसूर आलम, जियाउल हक आदि कारीगरों ने बताया कि पंडाल को बनाने में लगभग दो महीने लगे हैं. पंडाल को भव्य व आकर्षक लुक देने के लिए सभी लोग जी जान से जुटे हैं. …….लाखों की लागत से बने पूजा पंडाल में विराजेंगी मां दुर्गा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel