19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्राई ब्रेकर से फैसला, जूनियर टीम विजयी

जीबी कॉलेज मैदान में फुटबॉल का रोमांच मुकाबला

जीबी कॉलेज मैदान में फुटबॉल का रोमांच मुकाबला फोटो 7 खेल मैदान में गेंद के लिये जूझते खिलाड़ी 8 विजेता खिलाड़ी को ट्राफी देते मुख्य अतिथि सोनू गुप्ता प्रतिनिधि, रामगढ़ नये साल के आगमन और पुराने साल को अलविदा कहने की उमंग के बीच नगर के जीबी कॉलेज मैदान में बुधवार को सिद्धनाथ बाबा समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन ने खिलाड़ियों और दर्शकों में खास जोश भर दिया. खेल प्रेमियों से खचाखच भरे मैदान में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सोनू गुप्ता ने फीता काटकर मैच का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को नये साल की शुभकामनाएं दीं. कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि आपसी भाइचारे और सकारात्मक सोच को मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि नये साल की शुरुआत खेल और अनुशासन के साथ करना युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. मैच सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के बीच खेला गया, जिसमें शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. सीनियर खिलाड़ियों ने अपने अनुभव का परिचय देते हुए रणनीतिक खेल दिखाया. जूनियर खिलाड़ियों ने जोश, गति और बेहतर तालमेल के साथ मुकाबले को बराबरी का बनाये रखा. निर्धारित समय में दोनों टीमों की ओर से दो-दो गोल किये गये, जिससे मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया. बराबरी के बाद दर्शकों की धड़कनें बढ़ गयीं और मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर के जरिये किया गया. ट्राइ ब्रेकर में जूनियर खिलाड़ियों ने बेहतर संयम और सटीक निशानेबाजी का परिचय देते हुए सीनियर खिलाड़ियों को 3-2 से पराजित कर जीत हासिल की. जैसे ही निर्णायक गोल हुआ, मैदान तालियों और जयकारों से गूंज उठा. जीत के बाद मुख्य अतिथि सोनू गुप्ता ने जूनियर टीम के कप्तान को विजेता की ट्रॉफी और नकदी पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पुराने साल को विदा कर नये साल का स्वागत खेल भावना, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ करना समाज के लिए शुभ संकेत है. करीब दो घंटे तक चले रोमांचक मुकाबले के दौरान दर्शकों का उत्साह देखते बन रहा था. सिद्धनाथ बाबा समिति के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel