17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफल बनाने का दिया निर्देश

भगवानपुर सीएचसी में आशा दिवस की बैठक आयोजित

भगवानपुर सीएचसी में आशा दिवस की बैठक आयोजित भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में मंगलवार को आशा दिवस की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने की. बैठक में आशा कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत, गृह भेंट, ऑनलाइन रिपोर्टिंग, बाल विवाह उन्मूलन, गैर संचारी रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, यक्ष्मा नियंत्रण आदि महत्वपूर्ण कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए समीक्षा की गयी. इस दौरान सभी आशा को स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए समुदाय स्तर पर नियमित गृह भेंट करने व आवश्यक सुझाव देने का निर्देश दिया गया. आगामी फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की तैयारी को लेकर सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व समय से माइक्रोप्लान तैयार करने को कहा गया. साथ ही सभी फैसिलिटेटर को क्षेत्र में नियमित मॉनीटरिंग करने व आशा का सहयोग करने के निर्देश दिये गये. गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल के दौरान नवजात शिशु व धातृ माता को स्वच्छता, पोषण, टीकाकरण व परिवार नियोजन से संबंधित आवश्यक जानकारी व सुझाव देने के लिए कहा गया. वहीं, एनीमिया ग्रस्त लाभार्थियों को आयरन की गोली देते हुए उनके सेवन व स्वास्थ्य सुधार की नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक शिवानंद पांडेय, लेखपाल पीयूष कुमार, आरआई नोडल पदाधिकारी अंकित कुमार, काउंसलर रवि कुमार, पीएमडब्ल्यू सावित्री, एसटीएस दीपेश कुमार, पीएसआइ के जिला समन्वयक ज्ञान प्रकाश, पिरामल स्वास्थ्य की गांधी फेलो पारुल, चाइल्ड मैरेज फ्री इंडिया की रुचि कुमारी व आशा फैसिलिटेटर सहित अन्य कर्मियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel