18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजीनियर के घर नशीली दवा स्प्रे कर परिवार को सुलाया, लाखों के गहने व नकदी ले उड़े चोर

शहर के वार्ड पांच स्थित प्रोफेसर कॉलोनी की घटना

भभुआ सदर. शहर के वार्ड पांच स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में देर रात चोरों ने एक घर में घुसकर नशीली दवा का स्प्रे कर घरवालों को अचेत कर दिया और फिर घर में रखे नकदी और गहने पर हाथ साफ कर आराम से निकल गये. इस मामले में रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के पोरा गांव निवासी और शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में किराये पर रह रहे इंजीनियर शशिकांत सिंह, पिता गुप्तनाथ सिंह ने भभुआ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को रात में घर के सभी लोग खाना खाने के बाद सोने चले गये. इसी दौरान रोशनदान के सहारे चोर घर के अंदर घुस आये व कमरे में प्रवेश करते ही किसी नशीली वस्तु का स्प्रे कर दिया. इसके चलते घर के किसी सदस्य को होश नही रहा. इसके बाद चोर घर में रखा 50 हजार नकद सहित लगभग डेढ़ लाख के गहने लेकर भाग निकले. बुधवार सुबह पांच बजे जब इंजीनियर शशिकांत सिंह जगे और बाहर निकले तो सीढ़ियों पर और आंगन में कपड़े, बैग और की पैड मोबाइल फेंका देख उन्हें चोरी का एहसास हुआ. चोर अचेत ढाई साल के बच्चे के गर्दन से काट ले गये लॉकेट इंजीनियर शशिकांत सिंह ने बताया कि चोरों ने किसी नशीला दवा का स्प्रे कर दिये. इसके चलते उनके साथ उनकी पत्नी बच्चे और बहन अचेत हो गयी. इसके बाद चोरों ने अलमारी से गहने और 50 हजार नकद सहित कपड़े, दस्तावेज और अन्य सामान निकाल लिये. चोरी कर सामान समेटने के बाद जब चोर निकलने लगे. तो उनकी नजर उनके ढाई साल के बच्चे के गले में पहने सोने के लॉकेट पड़ी तो उसे भी काट लिया और भाग निकले. मंगलवार सुबह चोरी गया कपड़ा सहित अन्य सामान घर के समीप स्थित डीएवी स्कूल के समीप फेंका मिला. सुबह सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. चोरी के संबंध में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के अनुसार, चोरी मामले की जांच की जा रही है आवेदन मिला है एफआईआर दर्ज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel