रामपुर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का उद्घाटन भभुआ विधायाक भरत विंद ने किया. विधायक ने अधिक से अधिक महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कराने व सरकारी योजनाओं का लाभ देने की बात कही. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार ने महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, चिकित्सीय परामर्श दो अक्त्तूबर तक चलेगा. दवा उपलब्ध करायी जायेंगी. वृद्ध महिलाओं को विशेष रूप से देखभाल व उनका वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों की जांच कर दवाएं दी जायेंगी. कार्यक्रम के दौरान सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर व स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित रूप से जांच, परामर्श व आवश्यक स्वास्थ्य प्रदान की जायेंगी. कार्यक्रम में मौके पर सभी जीएनएम, एएनएम सभी स्वास्थकर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

