27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोलेरो के धक्के से ऑटो सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर, बच्चे सहित पांच जख्मी

सोमवार को दुर्गावती-खरीगावा सड़क पर भगवतीपुर दैत्यरा बाबा के समीप बोलेरो और सीएनजी ऑटो की आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

भभुआ सदर. सोमवार को दुर्गावती-खरीगावा सड़क पर भगवतीपुर दैत्यरा बाबा के समीप बोलेरो और सीएनजी ऑटो की आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, इस हादसे में ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें दो महिलाओं की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. मृत युवक चैनपुर थानाक्षेत्र के डीहा गांव निवासी स्व बनवारी बिंद का बेटा राजेश कुमार बिंद बताया जाता है. जबकि, घायलों में मृतक की पत्नी अनिता देवी, बच्चे रुचि व सचिन सहित भानु प्रकाश बिंद का बेटा अभय बिंद और स्व राधेश्याम बिंद की पत्नी धर्मावती कुंवर बतायी जाती है. मृतक की पत्नी अनिता देवी और धर्मावती कुंवर की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसे के संबंध में घायल हुए और ऑटो सवार अभय बिंद ने बताया कि सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को चंदौली थानाक्षेत्र के किलौनी गांव गये थे. सोमवार को विदाई के बाद सभी लोग ऑटो पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान भगवतीपुर दैत्यरा बाबा के समीप अचानक सामने से आ रही एक बोलेरो ने सीएनजी ऑटो में जोरदार धक्का मार दी. बोलेरो के जबर्दस्त धक्के से ऑटो में सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गये. हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों की मदद से ऑटो सवार सभी घायलों को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया, जहां राजेश बिंद की स्थिति गंभीर देख डॉक्टर द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन, वाराणसी ले जाने के क्रम में ही युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. इधर, ऑटो सवार अन्य घायलों की भी स्थिति चिंताजनक देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. ..दुर्गावती-खरीगावा सड़क पर भगवतीपुर दैत्यरा बाबा के पास हुआ हादसा शादी समारोह से ऑटो सवार सभी लोग लौटे रहे थे चैनपुर थानाक्षेत्र के डीहा दो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर किया गया रेफर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel