चैनपुर. सलेमपुर में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के मामले में आरोपित पति को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित पति सोनू राय बताया जाता है, जिसे पुलिस द्वारा मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पत्नी की गला दबाकर हत्या मामले में मृतक के भाई सेमरिया गांव निवासी हवलदार राय द्वारा आवेदन दिया गया था. आवेदन में हवलदार राय ने बताया है कि उसने अपनी बहन की शादी करीब 15 वर्ष पहले सलेमपुर गांव निवासी सोनू राय से की थी. शादी के बाद से ही उसके पति व ससुराल वालों द्वारा उसकी बहन के साथ मारपीट की जा रही थी. 12 मई को सोनू राय व उसके पिता सहित अन्य द्वारा उसकी बहन की गला घोट कर हत्या कर दी गयी है, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा फोन कर उसे दी गयी. सूचना पर उसी दिन वह सलेमपुर पहुंचा, तो देखा उसकी बहन ललिता देवी के गले में गहरा निशान है. हवलदार राय द्वारा अपनी बहन के पति सोनू राय सहित तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया था, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान मृतक महिला के पति सोनू राय को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आराेपित सोनू राय को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

