13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनावी घोषणा को हकीकत समझ खाता खुलवाने पहुंच गयी सैकड़ों महिलाएं, पुलिस ने समझा कर भेजा वापस

लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टियों द्वारा की गयी चुनावी घोषणा को हकीकत समझ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शनिवार की सुबह मोहनिया पहुंच गयी. यहां रामगढ़ ओवरब्रिज के नीचे स्थित एक सीएसपी के सामने खाता खुलवाने के लिए अपने सभी कागजात के साथ उपस्थित रही

मोहनिया शहर. लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टियों द्वारा की गयी चुनावी घोषणा को हकीकत समझ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शनिवार की सुबह मोहनिया पहुंच गयी. यहां रामगढ़ ओवरब्रिज के नीचे स्थित एक सीएसपी के सामने खाता खुलवाने के लिए अपने सभी कागजात के साथ उपस्थित रही. इधर, काफी भीड़ देख आसपास के लोग जब पहुंच जानकारी ली, तो मालूम हुआ कि सभी महिला खाता खुलवाने के लिए आयी हैं. यहां अफवाह उठी है कि खाता खुलने के बाद एक लाख रुपया खाता में आयेगा. इधर, सूचना पर पहुंचे बीडीओ और थानाध्यक्ष द्वारा लोगों को समझा बुझा कर घर भेजा गया. वहीं, सीएसपी के पास पुलिस जवानों की तैनाती की गयी, ताकि अफवाह पर भीड़ न जुटे. दरअसल, लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पार्टी द्वारा चुनावी घोषणा की गयी थी कि महिलाओं को एक लाख रुपये मिलेगा. चुनावी घोषणा को हकीकत समझ शनिवार को सीएसपी बैंक खुलने से पहले ही सैकड़ों की संख्या में महिला सीएसपी के पास जुट गयी. इसे देख आसपास के लोग भीड़ देख स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे बीडीओ संजय दास व थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी द्वारा महिलाओं से जानकारी ली गयी, तो मालूम हुआ कि अफवाह उठी है कि खाता खुलवाने पर खाता में एक लाख रुपये आयेगा. इसलिए खाता खुलवाने पहुंची है. सभी महिलाओं को बीडीओ और थानाध्यक्ष द्वारा समझाया गया कि यहां से आप लोग जाइये, इस तरह का कोई स्कीम नहीं है. यह अफवाह है. इसके बाद महिलाएं अपने घर चली गयीं. लेकिन, कुछ महिला रुकी थी. इसे देख सीएसपी के पास पुलिस की तैनाती की गयी और सीएसपी संचालक को हिदायत दी गयी. # जीरो बैलेंस पर खोला जा रहा था खाता मोहनिया के रामगढ़ ओवरब्रिज के नीचे स्थित एक बैंक के सीएसपी संचालक द्वारा पिछले तीन दिनों से जीरो बैलेंस पर महिलाओं का खाता खोला जा रहा था और खाता खोलने के लिए प्रति ग्राहक से 50 रुपये लिया जा रहा था. अफवाह इस कदर फैला कि जिले के अलावा यूपी और बक्सर से भी महिलाएं मोहनिया खता खुलवाने के लिए पहुंची हुई थी. यहा सीएसपी खुलने के पहले ही महिलाओं की काफी संख्या में भीड़ जुट गयी. इधर, सूचना पर प्रशासन पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर भगाया गया. जानकारी के अनुसार, संचालक द्वारा पिछले तीन दिनों से महिलाओं का खाता खोला जा रहा था. # भीषण गर्मी में भी छोटे-छोटे बच्चों के साथ पहुंची महिलाएं खाता खुलवाने के बाद पैसा आने की अफवाह में महिलाएं भीषण गर्मी में भी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ खाता खुलवाने पहुंची थी, जिन्हें यह भी पता नहीं था कि आखिर किसने ऐसा कहा है. आलम यह था कि खाता खुलवाने के लिए महिलाएं कैमूर जिला के कई प्रखंडों के अलावा बक्सर और यूपी से इस कड़ी धूप व भीषण लू में अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर पहुंच गयी थी, जिसे देख प्रशासन भी हैरान रह गयी. लोगों को समझाया गया कि यह अफवाह है. इस तरह का कोई स्कीम अगर आयेगी भी तो पंचायत में मुखिया को जानकारी दी जायेगी. इस गर्मी में बच्चों के साथ आप अपने घर में सुरक्षित रहें. इस तरह का कोई स्कीम नहीं चल रही है और यह सिर्फ एक अफवाह है. # क्या कहते हैं खाता खुलवाने के लिए पहुंचे लोग —इस संबंध में खाता खुलवाने रामगढ़ से पहुंची रमजानी देवी ने बताया कि सुनने में आया था कि खाता खुलवाने के बाद खाते में पैसा आयेगा, जिसे लेकर वह मोहनिया खाता खुलवाने पहुंची है. — मोहनिया निवासी दिनेश बिंद ने बताया जानकारी हुई थी कि खाता खुलवाने पर पैसा मिलेगा, कितना मिलेगा यह जानकारी नहीं है. सीएसपी में पत्नी को साथ लेकर आये थे. यहां पुलिस द्वारा इसे अफवाह बताया गया, जिसके बाद अब घर जा रहे हैं. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि अफवाह पर की खाते में पैसे आयेंगे, काफी संख्या में महिलाएं खाता खुलवाने के लिए पहुंची थी, जिन्हें समझा बुझाकर घर वापस भेजा गया है. साथ ही सीएसपी के पास पुलिस की तैनाती की गयी है, ताकि फिर से अफवाह पर खाता खुलवाने के लिए महिलाएं न पहुंचे. #क्या कहते है बीडीओ इस संबंध में बीडीओ संजय दास ने बताया सूचना मिली कि सीएसपी के पास खाता खुलवाने के लिए काफी संख्या में महिलाएं जुटी हैं. सूचना पर पहुंच सभी लोगों को बताया गया कि यह अफवाह है. इस तरह का कोई स्कीम नहीं चल रही है. इस भीषण गर्मी में आपलोग अपने बच्चों के साथ घर चले जाइये, जिसके बाद अधिकतर महिलाएं घर चली गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel