13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुखद. अमाव गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक गुमटी से टकरायी

भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल दुर्घटना की सूचना पर परिवारों में मचा कोहराम, बाइक क्षतिग्रस्त चैनपुर. थाना क्षेत्र के अमांव गांव के समीप शनिवार की रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. तेज रफ्तार से जा रही बाइक अचानक सड़क किनारे स्थित एक गुमटी से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे युवक 22 वर्षीय मदन कुमार पिता बिगु राम की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, बाइक पर सवार दो अन्य युवक खरीगांवा निवासी विदेशी बिंद का 17 वर्षीय भोला कुमार व चांद थाना क्षेत्र के मोरवा गांव निवासी मोती शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की आवाज इतनी दूर तक सुनायी दी कि आसपास के लोग घबराये हुए अवस्था में घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की रात अचानक जोरदार धमाके की आवाज आयी. जब ग्रामीण पहुंचे तो सड़क किनारे खून से लथपथ तीनों युवक जमीन पर गिरे पड़े थे और बाइक क्षतिग्रस्त होकर गुमटी में फंसी थी. स्थिति नाजुक देखकर ग्रामीणों ने तत्काल इस दुर्घटना की सूचना चैनपुर थाने को दी. सूचना के मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने जांच के बाद मदन कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल भोला और विकास को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. # साथी को लेने गये थे मोरवा, लौटते समय हुआ हादसा – घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम मदन और भोला बाइक से चांद थाना क्षेत्र के मोरवा गांव अपने मित्र विकास को लेने गये थे. तीनों युवक देर रात साथ लौट रहे थे. अमांव गांव के नजदीक पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे बनी एक गुमटी से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और तीनों युवक सड़क पर दूर तक जाकर गिरे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिस वजह से चालक को गुमटी का अंदाजा नहीं लग पाया और वाहन सीधे टकरा गया. # परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल – हादसे की खबर मिलते ही मृतक व घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे. मदन कुमार के निधन की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. मदन की मौत ने पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है. पुलिस के द्वारा शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पोस्टमार्टम के उपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक का शव जैसे ही उसके गांव पहुंच गांव में मातम पसर गया. परिजनों को रोते बिलखते देख आसपास के लोग उन्हें ढांढस बांधने में जुट गये. वहीं, दूसरी तरफ घायल भोला और विकास के परिवार भी गम और चिंता में डूबे हैं. बोले थानाध्यक्ष– थानाध्यक्ष ने बताया घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर ली गयी है. परिजनों द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होगा तो उसमें आगे की कार्रवाई की जायेगी. सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की मांग घटना के बाद खरीगावा गांव में शोक का माहौल है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि सड़क किनारे बिना किसी चेतावनी चिह्न के बनी गुमटियां अक्सर दुर्घटना का कारण बनती हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने और उचित प्रकाश व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों की ओर संकेत करता है. स्थानीय लोग और पुलिस दोनों ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता और सख्ती की जरूरत पर बल दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel