भभुआ सदर. मेरा युवा भारत, कैमूर (युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया गया. इसी क्रम में चैनपुर प्रखंड के पंचायत भवन करजांव में मेरा युवा भारत स्वयंसेवक शिवचंद कुमार के नेतृत्व में निक्षय मित्र नामांकन व स्वस्थ खान-पान पर विशेष चर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करजांव पंचायत के मुखिया राधेश्याम पाल उपस्थित रहे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर की गयी थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव है. मेरा युवा भारत, कैमूर के जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत देशभर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और संतुलित खान-पान के महत्व के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही. प्रमुख रूप से पाना कुमारी, दुर्गा देवी सहित मेरा युवा भारत, कैमूर से जुड़े विभिन्न युवा मंडल व महिला मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली से जुड़ी जानकारी और संकल्प पत्र भी वितरित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

