18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मातृत्व अवकाश की स्वीकृति से स्वास्थ्य कर्मी संघ में खुशी

ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन (एआइआरएनएफ) बिहार राज्य कमेटी द्वारा नर्सेज की जायज मांगों को लेकर निरंतर संगठित प्रयास किये जाते रहे हैं

चांद. ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन (एआइआरएनएफ) बिहार राज्य कमेटी द्वारा नर्सेज की जायज मांगों को लेकर निरंतर संगठित प्रयास किये जाते रहे हैं. इसी क्रम में नर्सेज की प्रमुख मांग मातृत्व अवकाश को पूर्व की भांति जिले स्तर पर ही स्वीकृति प्रदान किये जाने को लेकर फेडरेशन द्वारा लगातार संवाद व प्रयास किये गये. फेडरेशन के सतत संघर्ष व प्रयासों के परिणामस्वरूप 23 दिसंबर को यह आदेश जारी किया गया कि मातृत्व अवकाश की स्वीकृति पूर्व की भांति जिले के सक्षम पदाधिकारी द्वारा ही प्रदान की जायेगी. इस निर्णय से राज्य की हजारों महिला नर्सेज को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. इससे स्वास्थ्य कर्मी संघ में खुशी है. इस संबंध में (एआइआरएनएफ) बिहार राज्य कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा मातृत्व अवकाश की स्वीकृति (एआइआरएनएफ) की निरंतर मेहनत, नर्सेज की एकजुटता और सकारात्मक प्रयासों का परिणाम है. यह निर्णय महिला नर्सेज के अधिकार, सम्मान व मातृत्व सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम है. नर्सेज से जुड़ी अन्य लंबित मांगों को लेकर भी फेडरेशन पूरी मजबूती के साथ संघर्ष करता रहेगा. प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल ने बताया आज महिला नर्सेज को उनका अधिकार प्राप्त हुआ है. यह निर्णय प्रदेश की सभी महिला नर्सेज के लिए राहत देने वाला है. फेडरेशन आगे भी नर्सेज के हित में पूरी तत्परता से कार्य करती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel