मोहनिया शहर. स्थानी थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में आधा दर्जन मामले का निबटारा किया गया. शनिवार को मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह, एसडीपीओ प्रदीप कुमार की उपस्थिति में जनता दरबार लगाया गया, जिसमें भूमि विवाद से जुड़े काफी मामले पहुंचे. लेकिन कई मामले में केवल एक पक्ष के लोग उपस्थित थे, जिसके कारण अगली तिथि पर सुनवाई करने की बात कही गयी, जिसमें बघिनी गांव के शिवकुमार भारती द्वारा जमीन विवाद को लेकर आवेदन दिया गया था. दूसरा पक्ष से कमलेश राम के पुत्र उपस्थित हुए, जिसमें सुनवाई के दौरान भूमि मापी करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद अब अगली तिथि पर सुनवाई की जायेगी. इसके साथ ही कई भूमि विवाद के मामले की सुनवाई की गयी, जिनमें आधा दर्जन मामले का दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर निबटारा किया गया. इस दौरान सीओ, थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

