10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीटीवी दुरूस्त व बैंक में आने जाने वालों पर निगाह रखें गार्ड

शहर में किसी भी प्रकार के अप्रिय घटनाओं को लेकर नगर की पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है

भभुआ सदर. शहर में किसी भी प्रकार के अप्रिय घटनाओं को लेकर नगर की पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है. खासकर, शहर में स्थापित बैंक और महत्वपूर्ण स्थानों सहित उससे आसपास जगहों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है. शहर में स्थित बैंकों के सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शहर के करीब आधा दर्जन से ज्यादा बैंकों का गहनता से निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैंकों में अंदर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा में लगे गार्डों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं. साथ ही उन्हें सुरक्षा के प्रति हर पल सचेत रहने को कहा गया है. उन्होंने बैंक में आनेवाले लोगों पर निगाह रखने और संदिग्ध पाये जाने पर वैसे लोगों की जांच सहित उनसे पूछताछ करने का निर्देश दिया गया. सोमवार को थानाध्यक्ष भभुआ मोहनिया सड़क पर स्थित केनरा बैंक में पहुंचे और उन्होंने वहां आये लोगों की जांच करते हुए बैंक में तैनात चौकीदार और हथियार बंद सुरक्षा गार्ड से जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने गार्ड को निर्देश देते हुए कहा बैंकों में कोई भी व्यक्ति बेवजह खड़ा रहता है तो उससे पासबुक या बैक संबंधित कागजात मांगे और अगर उसके पास कोई कागजात नहीं है, तो उस पर कार्रवाई करते हुए थाने को इसकी तत्काल सूचना दें. साथ में बताया कि बैंक मैं पैसे निकालने अगर कोई बुजुर्ग गया है या फिर गांव के लोग पहुंचते हैं, तो वैसे ही लोगों के पीछे अपराधी नजर रखते हैं, ऐसी स्थिति में उन लोगों की मदद करें. इसके साथ ही बैंक के गार्ड को उन्होंने विजिटिंग डायरी रखने का भी निर्देश दिया है. बैंक के मैनेजर से उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की जानकारी ली और कहा की कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना तुरंत थाने को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel