10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सनबीम ब्लोसम स्कूल में बच्चों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

विजेता प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

खेल गतिविधियों में बच्चों ने दिखाया उत्साह व जोश विजेता प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित मोहनिया शहर. स्थानीय सनबीम ब्लोसम स्कूल के प्रांगण में स्पंदन द रिदम ऑफ चैंपियंस के अंतर्गत नर्सरी से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह व जोश के साथ भाग लेकर खेल भावना का परिचय दिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिवजी व अंकुर अग्रवाल उपस्थित रहे. अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों के चतुर्मुखी विकास के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर ही बच्चे जीवन में आगे बढ़ सकते हैं. विद्यालय के निदेशक अमर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है. इससे बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास व टीम भावना का विकास होता है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए चेस प्रतियोगिता व एड मेकिंग आर्ट एंड क्राफ्ट सहित कई रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया. चेस प्रतियोगिता में कक्षा 10 के छात्र जयंत कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल देकर शिवजी व अंकुर अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया. इससे बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकगण अभय कुमार पाठक, गयादत्त चौबे, प्रविता पांडेय, अनिल चौधरी, मृत्युंजय कुमार, विकास कुमार सिंह, अनुपमा कुमारी, सुशीला देवी, अलका, सुनीता देवी, धर्मेंद्र कुमार, लच्छन सिंह, दिव्या कुमारी, आरती देवी, अनीता देवी सहित सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा. वहीं विद्यालय के उप-प्रधानाध्यापक विजय कुमार का सहयोग भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel