भभुआ. बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, फ्लैगशिप स्कीम और विभाग की वर्तमान एवं पूर्व उपलब्धि आदि से संबंधित सूचनाओं को फेसबुक लाइव के माध्यम से आम जनमानस को अवगत कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने जिले के 32 सरकारी विभागों के प्रमुखों को दिया है. फेसबुक लाइव करने के लिए विभागवार तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. फेसबुक लाइव के दौरान आमलोग अपने सवाल भी पूछ सकते हैं. डीएम के निर्देश में कहा गया है कि संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व ही सूचना व जनसंपर्क विभाग को संपुष्ट कर देंगे. फेसबुक लाइव जिला सूचना व जनसंपर्क कार्यालय द्वारा चिन्हित स्थान पर होगा. फेसबुक लाइव के दौरान स्वयं का परिचय, विभाग का परिचय, विभाग द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यो, वर्ष वार उपलब्धि आदि का जिक्र किया जायेगा. जिला सूचना व जनसंपर्क विभाग फेसबुक लाइव कराने की सभी आवश्यक तैयारी तथा उपकरण, बैनर तथा कर्मी की स समय व्यवस्था कर लेंगे. फेसबुक लाइव करने वाले पदाधिकारी की भाषा सहज, सुगम, सरल होने के साथ साथ आम जनमानस के समझ में आने वाला होना चाहिए. साथ ही कहा गया है कि फेसबुक लाइव पर सौम्य ड्रेस कोड का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
कल उद्योग विभाग फेसबुक लाइव से जनता को देगा विभागीय जानकारी
भभुआ. जिला प्रशासन स्तर से फेसबुक लाइव को लेकर निर्धारित तिथिवार सूची के अनुसार, सात मार्च यानी शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र कैमूर के महाप्रबंधक द्वारा जनमानस को विभाग की कल्याणकारी योजनाएं, फ्लैगशिप स्कीम तथा विभाग की वर्तमान एवं पूर्व उपलब्धि आदि से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. यह लाइव प्रसारण दिन के दोपहर बाद एक बजे से शुरू होगा. फेसबुक लाइव 20-25 मिनट से लेकर 60 मिनट तक किया जा सकता है. इसी तरह आठ मार्च को जिला नियोजन कार्यालय के प्रधान द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से जनमानस को विभाग की योजनाओं आदि के बारे में जानकारी दिया जायेगा. विशेष स्थिति में जिला जन सूचना व संपर्क विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है