21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना मोड़ पर दुकान का ताला तोड़कर सामान की चोरी

स्थानीय थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के समीप स्थित एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान का ताला तोड़कर करीब 10 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी.

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के समीप स्थित एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान का ताला तोड़कर करीब 10 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी. इसकी सूचना दुकानदार द्वारा पुलिस को दी गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पीड़ित इस्लामगंज निवासी शकील अंसारी बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, पीड़ित दुकानदार प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंद कर रविवार देर शाम घर चले गये, जब सोमवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और कई पार्ट्स गायब हैं. उन्होंने तुरंत डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की गयी. गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती की सक्रियता एक बार फिर सवालों के घेरे में है. बीती रात पटना मोड़ के पास मुख्य सड़क किनारे स्थित एक स्पेयर पार्ट्स दुकान में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहे हैं. जबकि, घटनास्थल पुलिस की नियमित गश्ती वाहन पार्किंग से महज 100 मीटर की ही दूरी पर है. इस संबंध में पूछे जाने पर मोहनिया थाना के सब इंस्पेक्टर अमितेज कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel